लूट और हत्या की वारदात पर मुख्यमंत्री नाराज़
डीजीपी को मामले की स्वयं माॅनीटरिंग करने के दिए निर्देश, मृतकों के परिजनों को 05-05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई लूट और हत्या की वारदात पर कड़ा रूख अपनाया है। श्री यादव ने पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया कि वे पुलिस कार्यवाही की स्वयं माॅनीटरिंग करते हुए मामले का खुलासा 15 दिन के अन्दर करवाकर लूट के रुपये भी बरामद करवाएं।
मुख्यमंत्री ने इस वारदात में मारे गए लोगों के परिजनों को 05-05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते हुए कहा कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को लेकर अत्यन्त संवेदनशील है और इस प्रकार की घटना को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
श्री यादव ने इस घटना के परिपे्रक्ष्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं।