अर्थिक सर्वेक्षण 8 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान
नई दिल्ली। वित्त मंत्री ने लोकसभा में अर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है। इस सर्वेक्षण में 8 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान लगाया गया है। वित्त मंत्री अरूण जेटली का कहना है कि ग्रोथ रेट 10 फीसदी से ऊपर भी जा सकती है। अप्रेल से दिसंबर 2014 में महंगाई दर में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। आर्थिक सर्वेक्षण पिछले साल के आर्थिक विकास की योजनाओं की समीक्षा को दर्शाता है। इसमें सरकारी की नीति और विकास की योजनाओं की समीक्षा होती है।
इस सर्वे से भविष्य की संभावनाओं की झलक मिल जाती है। इस बार सर्वे में 14वें वित्त आयोग की रिर्पोट का जिक्र होगा और यह भी साफ होगा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के वित्तीय घाटे के लक्ष्य में बदलाव होता है या नहीं। करंट अकाउंट डेफिसिट को जीडीपी के 1.3-1.4 प्रतिशत तक रखे जाने की उम्मीद है, वहीं रिटेल महंगाई दर के भी 5-6 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद की जा रही है।