सोनिया, माया ने प्रभु के बजट को निराशाजनक बताया
नई दिल्ली। मोदी सरकार का पहला रेल बेजट पेश हो चुका है। उनका बजट विरोधी पार्टियों को रास नहीं आ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बजट को बेहद निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि एनडीए हमारी ही पॉलिसी को दोबारा पेश कर रही है।
वहीं पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि पिछले नौ महीनों में डीजल की कीमतें लगभग आधी हो गई हैं। किराया नहीं बढ़ाना लोगों को गुमराह करना है क्यों कि किराया कम होना चाहिए। फ्यूल एडजस्टरमेंट कंपोनेंट के तहत लोगों को बीस फीसदी राहत मिलनी चाहिए थी। एनडीए सरकार क्रेडिट लेने की हकदार नहीं है। बंसल ने कहा कि प्रभु के बजट ने निराश किया है।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 9 महीने हो गए हैं। घोषणाएं बहुत की गई, लेकिन पिछली साल की घोषणाओं के बारे में ये नहीं बताया वो क्यों लागू नहीं किया।
पूर्व रेल मंत्री दिनेश द्विवेदी ने मोदी सरकार के रेल बजट की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने आम लोगों को उल्लू बना दिया है। उन्होंने तमाम दावे किए थे लेकिन हकीकत में कुछ भी नहीं दिखा।