एक सिर्फ एक शुरुआत है: रेल मंत्री
नई दिल्ली : लोकसभा में गुरुवार को वर्ष 2015-16 का रेल बजट पेश करने के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि ये रेल बजट रेलवे को दुरुस्त करेगा। गौर हो कि रेल बजट में इस बार किराये में बढ़ोतरी का कोई प्रस्ताव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने अतुल्य भारत के लिए अतुल्य रेल की सुविधा देने का प्रयास किया है।
सुरेश प्रभु ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु ने कहा कि रेल बजट में सबका ख्याल रखा गया है। रेलवे सुरक्षा पर जोर रहेगा। हम रेलवे की समस्या को दूर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ ज्वाइंट वेंचर स्कीम लाएंगे। कैटेगरी के हिसाब से माल ढुलाई का किराया तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र मैकेनिज्म का गठन करेंगे, जिससे आने वाले समय में यह तय किया जाएगा कि रेलवे टैरिफ का स्ट्रक्चर कैसा रहेगा।
रेल मंत्री ने कहा कि देश के विकास के लिए रेलवे की व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा। मंत्रालयों की जरूरत के हिसाब से रेल लाइन बिछाएंगे। ये बजट एक सिर्फ शुरुआत है।