स्वाइन फ्लू से बचने के लिए सत्य प्रकाश ने बांटे मुफ्त फेस मास्क
लखनऊ: अन्य राज्यों की तरह यू०पी ० में भी स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं अब तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू की वजह से 4 लोगो की जान जा चुकी है इनमे केवल लखनऊ में २ लोगो की मौत हो चुकी है |
प्रदेश में 652 लोगों की जांच की गयी और इनमे से 144 से अधिक मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है |केवल लखनऊ में 195 मरीज स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं लेकिन सूबे में अस्पतालों की खस्ता हालत को देखकर लगता है की यंहा आम इंसानो के इलाज के लिए बंदोबस्त कुछ दुरुस्त नहीं है |
यही वजह है की जब पहले शाहजंहापुर की जिलाधिकारी शुब्रा सक्सेना को स्वाइन फ्लू ने चपेट में लिया तो राज्य में इलाज न लेकर उन्होंने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल को चुना | फिर जब गाजियाबाद के जिलाधिकारी विमल कुमार पर स्वाइन का अटैक हुआ तो उन्होंने भी जिले के दो सरकारी अस्पताल में खुद का इलाज मुनासिब नहीं समझा | स्वाइन फ़्लुए के कारण जम्मू के एस० पी० सुनील गुप्ता की मौत हुई |स्वाइन फ्लू के कहर को देखते हुए कई स्कूलों विद्यालयों तथा बड़े कॉलेजों में विद्यार्थियों का आना बंद हो गया | जिस कारण वंहा अवकाश घोषित कर दिया गया |
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता सत्य प्रकाश भारती ने इस विकट स्थिति को देखते हुए विश्विद्यालय के मुख्य तथा नवीन परिसर परिसर में प्रातः 12 बजे सभी छात्रों तथा 2 बजे के बाद प्रदेश के सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को फेस मास्क मुफ्त बांटकर सावधानी बरतने को जागरूक किया |
उन्होंने कहा समस्या से बचकर भागना उचित नहीं बल्कि सभी पूर्ण रूप से सावधानी बरतें | स्वस्थ छात्र स्वस्थ राष्ट्र की पहचान है | जिस राष्ट्र का छात्र स्वस्थ होगा , वह राष्ट्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होगा |
लखनऊ विश्वविद्यालय नवीन परिसर के डायरेक्टर श्री अरविन्द मोहन, एम बी ए आई बी के डायरेक्टर डॉ बिमल जयसवाल एवं डॉ अनूप कुमार सिंह तथा मुख्या परिसर के स्टूडेंट वेलफेयर के अध्यक्ष डॉ अनिल शुक्ल , की अध्यक्षता में छात्र नेता सत्य प्रकाश ने अपने सहयोगियों पुनीत पाण्डेय, करन सिंह, अभिनव पाण्डेय, प्रवीण,अजय,धीरज,शिव प्रकाश एवं किशन लाल अमित अन्य छात्र मौजूद थे |