राष्ट्रपति भवन पहुंचा नाईक – आज़म विवाद
लखनऊ: नगर विकास मंत्री आजम खां और राज्यपाल राम नाईक के बीच जारी विवाद राष्ट्रपति भवन पहुंच गया है। आजम ने मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर राज्यपाल राम नाईक की शिकायत की। आजम और राज्यपाल के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इसकी शुरुआत मौलाना अली जौहर विवि पर राज्यपाल के आपत्ति जताने से हुई। आजम ने राज्यपाल द्वारा राम मंदिर बनाए जाने संबंधी बयान पर भी आपत्ति की थी। इससे नाराज राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शिकायत कर आजम के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। इससे आजम खासे नाराज थे। उन्होंने अपनी नाराजगी का इजहार राज्यपाल को लंबा-चौड़ा पत्र लिखकर किया था। राज्यपाल इस पत्र को मीडिया में सार्वजनिक किए जाने से नाराज थे। इस मसले पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री की बात भी हुई थी। राज्यपाल की नाराजगी के बाद आजम खां ने कहा था कि वह गवर्नर की राष्ट्रपति से शिकायत करेंगे। लिहाजा आजम खां मंगलवार को राष्ट्रपति के पास जा पहुंचे। इससे पहले उन्होंने यूपी विधानसभा की कार्यवाही में भी दोपहर एक बजे तक शिरकत की और सरकार की ओर से विपक्ष के सवालों का जवाब देते रहे। देर शाम मुलाकात के बाद आजम खां ने दिल्ली में मीडिया से कहा कि उन्होंने राज्यपाल के आचरण की जांच की मांग की है।