नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के सांसदों और नेताओं से भूमि अधिग्रहण कानून में किए गए बदलाव को पूरी दृढ़ता के साथ बचाव करने की सलाह दी है। मोदी ने कहा है कि वो विपक्ष के बिल को लेकर फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश करें और विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब दें। पीएम ने साफ कर दिया है कि सरकार इस बिल पर पीछे नहीं हटेगी।

पीएम ने कहा है कि जमीन अधिग्रहण बिल को लेकर सरकार बैकफुट पर नहीं आएगी। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि कांग्रे शासित राज्यों से भी इसपर सलाह ली गई थी। लेकिन इसके बावजूद विपक्ष इस मसले पर हंगामा मचा रहा है।

गौरतलब है कि भूमि अधिग्रहण बिल पर संसद के अंदर और संसद के बाहर हंगामा शुरू हो गया है। जहां, टीएमसी सांसदों ने संसद के बाहर धरना प्रदर्शन किया, वहीं राज्यसभा में विपक्ष ने सरकार पर पुरजोर हमला बोल दिया। इस पर बहस के दौरान राज्यसभा में जमकर घमासान हुआ।