साऊथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी 20 में पाकिस्तान की फतह, श्रंखला पर किया क़ब्ज़ा
लाहौर: लाहौर में आज खेले गए तीसरे और आखिरी टी 20 मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को चार विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर की 45 गेंदों में खेली गई 85 रनों की नॉटआउट पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम ने 165 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान ने इसके साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। टीम के कप्तान बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 42 रनों का योगदान दिया। आखिरी के ओवरों में हसन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 7 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 20 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। मैच में 2 विकेट लेने के साथ ही 18 रनों की नॉटआउट इनिंग खेलने वाले मोहम्मद नवाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले, साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपने 7 विकेट महज 65 रनों पर गंवा दिए। इसके बाद, डेविड मिलर ने फॉर्च्यून के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। फॉर्च्यून को हसन अली ने बोल्ड किया, लेकिन मिलर ने एक छोर से लगातार तेजी से रन बटोरे और 20 ओवर में टीम को 164 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मिलर ने अपनी पारी में 5 चौके और सात लंबे सिक्स लगाए। पहले टी20 मैच में शानदार शतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।