मदरसा इस्लामिया रहमतुल इस्लाम में 20 बच्चे बने हाफिज ए कुरआन
फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी: तहसील फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हजरतपुर में स्थित मदरसा इस्लामिया रहमतुल इस्लाम में एक जलसा दस्तारबंदी हुफ्फाज एकराम व तालिमी बेदारी के नाम से मुक्किद किया गया जिसमें 20 हाफिजे कुरआन बच्चों को उनके उस्तादों सहित अन्य मौलानाओं ने मिलकर बच्चों के सिरों पर पगड़ी बांधी व उनको मदरसे की जानिब से सनद दी गई एवं इनामों से भी नवाजा गया इस मौके पर जलसे की जेरे सरपरस्ती मौलाना मोहम्मद इलियास नाजिम मदरसा सिराज उल उलूम कतरी कलां सदारत कारी मोहम्मद सुहैल मोहतमिम मरदसा जियाउल हरम बाराबंकी ने किया,जेरे निगरानी मौलाना अतीक मजाहरी नाजिम मदरसा कमरूल इस्लाम भटवामऊ,जेरे हिमायत मौलाना मोहम्मद उजेर उस्ताज़ मदरसा रजाकीया सूरतगंज,ने अंजाम दिया उलमा एकराम मौलाना मोहम्मद सलमान नसीम नदवी उस्ताद तफसीर ए अदब नदवा लखनऊ,मौलाना मोहम्मद कौसर नदवी नाजिम जामिया फातिमा शादाब कालोनी लखनऊ,ने अपने बयान से हाफिजे कुरआन की फजीलत को बयान किया मौलाना सलमान नसीम नदवी ने कहा की कयामत के दिन जब नफ्सी, नफ्सी का आलम होगा और दस आदमियों को जहन्नुम की सजा सुनाई जा चुकी होगी उस वक्त ऐसे दस आदमियों को जन्नत में ले जाने वाला सिर्फ एक हाफिजे कुरआन ही होगा जलसे की निजामत कारी सिराज मदनी रामपुरी ने की,जलसे का आगाज़ कुरआन शरीफ की तिलावत से कारी नेमत उल्लाह उस्दाज मदरसा जियाउल हरम जबरी,ने किया शायर,कलीम तारिक सैदानपुरी, डॉक्टर शमीम रामपुरी,नौमान अफ़ज़ल रामपुरी,ने अपने अपने नातिया कलाम पेश किए,हाफिजे कुरआन के नाम कुछ इस तरीके से है मोहम्मद फुरकान,शान मोहम्मद,मोहम्मद यूनुस,मोहम्मद यूसुफ,फरहान अहमद,मोहम्मद मीजान,मोहम्मद कफील,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद आबिद,मोहम्मद तारिक,मोहम्मद हस्सान,मोहम्मद जुहैल,मोहम्मद रेहान,मोहम्मद वसीम,किस्मत अली,अबु शाद,मोहम्मद इफ्तिखार, चांद बाबू, जैनुलआब्दीन, मोहम्मद हसनैन,ने कुरआन शरीफ मुकम्मल किया इस मौके पर मेहमाने खुसूसी मुफ्ती नजीब कासमी,मौलाना मोहम्मद रिजवान,हाजी जुबेर अहमद मौलाना अमीन, हाफिज शरीफ,हाफिज मोहम्मद फरीद,कारी मोहम्मद रफी,सहित,सहित अन्य लोग मौजूद रहे मदरसे के ज़िम्मेदार हाफिज अहमद हुसैन मोहतमिम मदरसा,मौलाना मोहम्मद अशफ़ाक क़ासमी सदर मदरसा,हाफिज जफर अहमद नाजिम तालिमात मदरसा, इस्लामिया रहमतुल इस्लाम हज़रतपुर बिलौलीफतेहपुर बाराबंकी अंत में हाफिज मोहम्मद अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया।