भूमि अधिग्रहण के खिलाफ रालोद नेता उपवास पर बैठे
लखनऊ । भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 के विरोध में तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए सशक्त लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जी0पी0ओ0 स्थित गांधी प्रतिमा पर 24 घण्टे के उपवास पर बैठ गये।
रालोद नेताओं ने एक स्वर में कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसी भी ऐसे कानून को बर्दाश्त नहीं करेगा जिसमें किसानों को उनकी जमीन से वंचित किया जाय। केन्द्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण पूर्नवास एवं पुर्नस्थापना कानून 2013 मंे संषोधन करके लाया गया अध्यादेश कार्पोंरेट तथा औद्यौगिक घराने एवं बिल्डरों के हितों को फायदा पहुंचाने वाला है और इस 24 घण्टे के उपवास के बाद भी केन्द्र और प्रदेश सरकार अपने किसान विरोधी आचरण से बाज न आयी तो राष्ट्रीय लोकदल किसानों को लामबंद कर आर पार की लड़ाई लड़ेगा और कल उपवास खत्म होने के पूर्व आगे की रणनीति तय की जायेगी। लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 के विरोध में तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए सशक्त लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर किये जा रहे 24 घण्टे के उपवास के समर्थन तथा बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए बागपत में रालोद नेताओं तथा किसानों ने सड़क जाम कर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
जी0पी0ओ0 पर राष्ट्रीय लोकदल द्वारा चल रहे 24 घण्टे के उपवास में मुख्य रूप पूर्व मंत्री डाॅ मसूद अहमद, विधायक वीरपाल राठी, श्रीमती किरन सिंह, रमावती तिवारी, लक्ष्मी गौतम, मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राममेहर सिंह, राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, हाजी वसीम हैदर, आरिफ महमूद, रामेन्द्र सिंह परमार, मण्डल अध्यक्ष सूर्य नारायन सिंह, जिलाध्यक्ष सीतापुर आर0पी0 सिंह चैहान, जिलाध्यक्ष रायबरेली जितेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष सुल्तानपुर बेलाल अहमद, विमलेष पाठक सोनू रावत, शैलेन्द्र मिश्रा,, षिवनाथ विष्कर्मा, रामसिंह पटेल, डाॅ0 रूपेष चैधरी, दुर्गेष शुक्ला, विनोद राणा, अतुल पाण्डेय, इमरान खान, चै0 सत्यपाल सिंह पूर्व विधायक, देवप्रकाष राय, प्रो0 ए0एस0 तिवारी, सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष लखनऊ अनिल कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष हरदोई आदित्य विक्रम सिंह, सुरेष गुप्ता, मनोज सिंह चैहान, हरपाल यादव, अविनाष सिंह अंषू, चैधरी किषन सिंह, शफीक सिददीकी, रणधीर सिंह, महेषचन्द्र, फूलचन्द्र यादव आदि रालोद नेता मौजूद हैं।