राहुल ने सोनिया से मांगी छुट्टी
पार्टी की भावी कार्रवाई पर करेंगे चिंतन
नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अप्रैल में संभावित महत्वपूर्ण सत्र से पहले पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ‘हालिया घटनाओं’ और पार्टी की भावी कार्रवाई पर चिंतन के लिए कुछ हफ्तों की छुट्टी ली है।
पार्टी सूत्रों ने रविवार रात बताया कि उन्होंने ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हालिया घटनाओं और पार्टी की भविष्य की कार्रवाई पर चिंतन करने के लिए कुछ समय दिए जाने की अपील की है।’
आपको बता दें कि जमीन अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ आंदोलन कर रहे अण्णा हजारे ने कहा है कि अगर राहुल उनके मंच पर आएं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। लेकिन अब लगता है कि राहुल इस आंदोलन का हिस्सा नहीं बनेंगे।
सूत्रों ने बताया, ‘राहुल गांधी का मानना है कि आगामी सत्र में पार्टी जो दिशा अपनाएगी वह इसके भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी और वह इसके लिए तैयारी करना चाहते हैं सूत्रों ने इसके साथ ही बताया कि राहुल गांधी को समय दिया गया है जिसके बाद वह लौटेंगे और कांग्रेस पार्टी के मामलों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।