ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था बेहतर करने पर ज़ोर
लखनऊ: ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बढ़ाने को लेकर राज्य सरकार खास गंभीर है। सपा प्रवक्ता और राज्य सरकार के मंत्री राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों को गर्मी के लिए पर्याप्त बिजली उत्पादन के साथ ही बाहर से बिजली खरीदने के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। चौधरी ने कहा कि खास तौर से ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था बेहतर करने के लिए सौर ऊर्जा की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पावर कॉरपोरेशन को बिजली सप्लाई दुरुस्त करने के लिए सभी तरह की तैयारियां पहले से करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायतों में 8 सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था की जा रही है। चयनित गांवों में सरकार सौर ऊर्जा आधारित मिनी ग्रिड योजना को आगे बढ़ा रही है। सपा प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर जरूरत के वक्त केंद्रीय कोटे से कम बिजली देने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में प्रदेश से दजर्न भर मंत्री हैं उन्हें राज्य के विकास के लिए प्रयास करना चाहिए।