यह हार हमारे लिए शर्मनाक है: डिविलियर्स
मेलबर्न : दक्षिण अफ्रीका के निराश कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि भारत के हाथों विश्व कप मैच में 130 रन की ‘शर्मनाक’ हार से उनके आत्मविश्वास को नुकसान पहुंचा है और टीम के जख्म भरने में कुछ समय लगेगा।
पूल बी मैच में करारी हार के बाद डिविलियर्स ने कहा, ‘130 रन से हार हमारे लिए बड़ा झटका है। यह शर्मनाक है। आप कभी इतने रनों से हारना नहीं चाहोगे। आप हमेशा प्रतिस्पर्धी टीम बनना चाहोगे। हमेशा चाहोगे कि आप मैच में बने रहो, चाहोगे के आपके पास मैच जीतने का मौका हो। यह जख्म कुछ समय तक हरे रहेंगे।’
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, ‘यह सिर्फ क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मामला नहीं है। यह सिर्फ इतनी सी बात नहीं है। इस तरह के प्रदर्शन से हमारे आत्मविश्वास को झटका लगा है।’ डिविलियर्स ने टीम के अपने साथियों को चेताया कि इस खराब प्रदर्शन को टीम पर हावी नहीं होने दिया जाए।
उन्होंने कहा, ‘अगर आप इसके बारे में काफी अधिक सोचते हो तो आज का प्रदर्शन आपके खेल पर हावी हो सकता है। अगर आप इसे हावी होने दो तो यह आपके आत्मविश्वास को डिगा सकता है। मैं इसे लेकर परिपक्व और ईमानदारी भरी बातचीत करना चाहता हूं। क्वार्टर फाइनल के बारे में मुझे अब भी लगता है कि अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो हम क्वालीफाई कर लेंगे।’
डिविलियर्स का साथ ही मानना है कि उनकी हार उनकी टीम की खराब बल्लेबाजी और भारत की अच्छी गेंदबाजी का नतीजा रही। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा कि विकेट से मिल रहे दोहरे उछाल ने उनके बल्लेबाजों को कुछ हद तक परेशान किया।
उन्होंने कहा, ‘बिना कोई बहाना बनाए, शाम के समय खेलना कुछ मुश्किल हो गया। मुझे यह काफी मुश्किल लगा। ऐसा अधिकतर नहीं होता जब दक्षिण अफ्रीकी टीम को शार्ट पिच गेंदों के खिलाफ परेशानी हो, लेकिन इस पिच से दोहरा उछाल मिल रहा था।’
उन्होंने कहा, ‘दोपहर में यह अच्छा विकेट था। इसमें कोई शक नहीं है। दिन के दौरान यह थोड़ा टूटा और शाम को इस पर दोहरा उछाल देखने को मिला।’ कप्तान को इसके अलावा तेज गेंदबाज वर्नेन फिलेंडर को लगी चोट की भी अधिक जानकारी नहीं है जिन्होंने चार ओवर में 19 रन दिए।
उन्होंने कहा, ‘मुझे अब तक वर्नन की चोट को लेकर कोई जानकारी नहीं है। कल उसका स्कैन होगा और उसके बाद हम देखेंगे। फिलहाल मुझे नहीं पता कि उसकी स्थिति क्या है। वह अगले मैच के लिए तैयार है भी या नहीं। हम इसका आंकलन करेंगे।’