श्रीजेश की मेहनत पर बेजली ने फेरा पानी
एचआईएल के रोमांचक सेमी फाईनल में रांची के हाथों यूपी की हार
नई दिल्ली। हीरो हाकी इण्डिया लीग का फाईनल ख्ेालना यूपी विजार्डस के लिये एक बार फिर सपना साबित हुआ। आज खेले गये बेहद रोमांचक सेमी फाईनल मैच में रांची रेज के हाथों उसे सडन डेथ में उसे 8-9 से हार का सामना करना पड़ा। निर्धारित समय में दोनों टीमों के 1-1 से बराबर रहने पर टाई ब्रेकर नियम का सहारा का लेना पड़ा जहां दोनो टीमों के द्वारा 3-3 से बराबर रहने के बाद सडन डेथ का सहारा लेना पड़ा जहां एक बार फिर 5-4 से रांची रेज को कामयाबी मिली। निर्घारित समय में शानदार गोलकीपिंग का प्रदर्शन करके टीम को हार से बचाने वाले श्रीजेश की जगह पर जार्ज बेजली को टाई ब्रेकर और सडन डेथ में उतारने का कोच ओल्टसमैन का निर्णय टीम के लिये भारी पड़ा। श्रीजेश ने सात पेनाल्टी कार्नर को बचाकर जहां गोलकीपिंग का उत्कृष्ठ नमूना पेश किया वहीं बेजली ने किसी भी समय अपने स्तर के अनुसार गोल कीपिंग नहीं की।
पहले दोनों क्वार्टर तक दोनों टीमे बिना किसी गोल के बराबर रहीं। इस बीच रांची रेज को दूसरे क्वार्टर में चार पेनाल्टी कार्नर मिले मगर श्रीजेश के आगे एश्ले जैकसन की एक न चली। खेल के 34वें मिनट में यूपी विजार्डस को पहला पेलाल्टी कार्न मिला जिसे रघुनाथ ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। खेल के 41 वें मिनट में रांची रेज का एक पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिसपर एश्ले जैक्सन ने टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। जैक्सन ने अपना 12वां गोल करके हीरो हाकी इण्डिया लीग में नया रिकार्ड बनाया।