माध्यमिक कम्प्यूटर शिक्षकों को मिले निश्चित मानदेय: साजदा पवार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक एसोसियेशन का धरना प्रदर्शन 23 फरवरी को
उत्तर प्रदेश माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक एसोसियेशन अपनी तीन सूत्रीय मांगे पूरी न होने के कारण शिक्षा निदेशालय पर 23 फ़रवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगा। प्रदेश अध्यक्ष कु0 साजदा पवार ने बताया कि प्रदेश की राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 4000 कम्प्यूटर शिक्षक विगत 5 वर्षो से निरन्तर सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य किया, इनमें से लगभग 2500 कम्प्यूटर शिक्षकों की संविदा समाप्त कर दी गई। जिससे कम्प्यूटर शिक्षक बेरोजगार एवं भुखमरी का दंश झेल रहें है। जबकि इस संदर्भ शासन और विभाग स्तर पर कई बार वार्ता हुई लेकिन आज तक केवल आश्वासन ही मिलता रहा जबकि इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय मुलायम सिंह यादव जी से भी मुलाकात कर समस्याओं को अवगत कराया गया, जिस पर समस्याओं को जल्द समाप्त करने का आश्वासन मिला था। जो अभी तक पूरा नही हुआ।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीती सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही हो जाती तब तक शांति पूर्ण ढ़ग से आंदोलन जारी रहेंगा। अगर प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार से प्रताडि़त किया गया तो मजबूर एवं लाचार कम्प्यूटर शिक्षक किसी भी हद तक गुजर सकता है। इसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से शासन एवं विभाग की होगी