लोक निर्माण विभाग के क्लिीनर बनेंगे चालक
लोनिवि चालक संघ के आंदोलन को मिली बड़ी सफलता
लखनऊ। क्लिीनरों की प्रोन्नति सहित कई मुद्दों को लेकर आन्दोलन कर रहे लोक निर्माण विभाग के चालकों को आज धरने के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई। विभागाध्यक्ष की सहमति के बाद विभाग ने क्लिीनर पदों पर वर्षों कार्य कर रहे चालकों की प्रोन्नति आदेेश जारी कर दिये। इसकेे अलावा विभागाध्यक्ष विभागीय मशीनरी के अधिकाधिक उपयोग के लिए समस्त क्षेत्रीय मुख्य अभियंता निर्देश जारी किए। विभाग से आदेश जारी होने बाद दो दिनों से प्रमुख अभियंता कार्यालय के समक्ष चल रहे चालक संघ का आन्दोलन स्थगित हो गया। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह एवं महामंत्री रामफेर पाण्डेय ने दी। संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह ने बताया कि चालक संघ लोक निर्माण विभाग पिछले दो दिनों से विभाग में कार्यरत और पिछले 15 -20 वर्षो से चालक का दायित्व निभा रहे क्लिीनरों की प्रोन्नति, वाहन चालकों को 2800 ग्रेड वेतन, पम्प आपरेटर की भाॅति सीसी मिक्सचर आपरेटर, प्लान्ट आपरेटर व क्लिीनरों की वेतन विसंगति दूर करने,विभाग में कार्यरत यात्रिक कर्मचारियों को उनकी योग्यता के आधार पर लिपिक पद पर प्रोन्नति, अन्य विभागों की भाॅति विभागीय चालकों को सीयूजी नम्बर जैसी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलनरत था। आज 20 फरवरी को प्रोन्नति आदेश तथा विभागीय मशीनरी को अधिकाधिकाधिक संचालित कराने के आदेश जारी कर दिये गए है। जबकि 2800 ग्रेड वेतन के लिए विभाग में गठित वेतन विसंगति समति को एक सप्ताह के अन्दर प्रस्ताव और अन्य मांगों पर भी एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह एवं रामफेर पाण्डेय ने संघ के सदस्यों सहित विभागाध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आन्दोलन स्थगित करने की घोषणा की।