नितीश ने इस्तीफा देने के लिए माफ़ी मांगी
पटना। बिहार में जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद जनता दल (युनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जनता से माफी मांगी। उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने पर माफी मांगते हुए कहाकि, मैं बिहार की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं कि अब ऎसा कदम नहीं उठाउंगा। मैं फिर से नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं।
वहीं सरकार बनाने के बारे में नीतीश ने कहा कि उनकी पार्टी राज्यपाल के निर्णय का इंतजार कर रही है। उन्होंने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को आठ फरवरी को ही अपना समर्थन करने वाले विधायकों की सूची सौंप दी थी, अब उन्हें राज्यपाल के फैसले का इंतजार है। नीतीश ने मांझी के इस्तीफे को नाटकीयता भरा कदम करार देते हुए कहा, यह पहली बार हुआ है, जब विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण से आधे घंटे पहले मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया हो।
उन्होंने मांझी के इस आरोप को भी खारिज किया कि वह उनके कामकाज में दखल देते थे। नीतीश ने पूरे मामले के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसकी पृष्ठभूमि उसी ने तैयार की थी। इस घटना से भाजपा का गेम प्लान सामने आ गया है।