मांझी ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
पटना: बिहार के सियासी महाभारत में अचानक एक बड़ा बदलाव करते हुए आज मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस्तीफा दे दिया। मांझी ने आज सुबह राज्यपाल से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। इससे पहले आज सुबह जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा था कि जदयू, राजद, कांग्रेस, भाकपा विधायक और एक निर्दलीय ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने के लिए नीतीश कुमार का समर्थन किया है। श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश समर्थक जदयू, राजद, कांग्रेस और भाकपा विधायक तथा एक निर्दलीय विधायक विश्वास मत के दौरान विधानसभा में जाएंगे।
विधानसभा का दस्तावेजी गणित मांझी के अनुकूल नहीं था। जदयू से निष्कासित होने के बाद मांझी विधानसभा में खुद असंबद्ध सदस्य हैं और उनकी कैबिनेट के आठ में सात मंत्री जदयू से निलंबित सदस्य हैं। विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर जदयू का संख्याबल 109 है।