काशी पत्रकार संघ, यूपीएसजेए की जीत
आठवीं कबीर शाह स्मारक राज्य टी20 मीडिया क्रिकेट
लखनऊ। काशी पत्रकार संघ व यूपी खेल पत्रकार संघ (यूपी एसजेए) ने आठवीं कबीर शाह स्मारक राज्य टी20 मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन लीग मैचों में जीत दर्ज कर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में काशी पत्रकार संघ ने मैन आॅफ द मैच अनिल कुशवाहा के अर्धषतक (नाबाद 75) की सहायता से इलाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन को 57 रन से मात दी।
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में यूपीएसजेए ने लखनऊ खेल पत्रकार संघ (एलएसजेए) को 51 रन से हराया।
पहले मैच में काशी पत्रकार संघ ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज राजेंद्र यादव (23) व रामसुंदर मिश्रा (26) ने टीम को अच्छी षुरूआत दी। इसके बाद अनिल कुशवाहा (नाबाद 75 रन, 55 गेंद, 11 चैका) ने अर्धशतक जड़ा जबकि दीपक बिंद ने नाबाद 34 रन बनाए। इलाहाबाद की तरफ से मो.सलीम व अब्बास अली को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में इलाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। विशाल तलवार ने सर्वाधिक 41 रन बनाए जबकि अब्बास अली ने 21 व मो.सलीम ने 14 रन का योगदान किया। अन्य बल्लेबाज दहाई भी न पार कर सके। काशी पत्रकार संघ से काषी नाथ ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके। इस तरह से काशी पत्रकार संघ नेे 57 रन से दर्ज की।
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में मैन आॅफ द मैच प्रहलाद सिंह के अर्धशतक (58) के अर्धशतक की सहायता से यूपीएसजेए ने एलएसजेए को 51 रन से हराया।
यूपीएसजेए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। प्रहलाद सिंह ने 58 रन (40 गेंद, आठ चैका, एक छक्का) की पारी खेली। सत्येंद्र मेहरोत्रा ने 31, राजीव बाजपेयी ने 29 व अभिषेक ने 22 रन बनाए। मजहर नकवी ने 39 रन देकर दो विकेट झटके।
जवाब में एलएसजेए की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी। मजहर नकवी ने सर्वाधिक 37 रन (26 गेंद, छह चैेके) बनाए। धर्मेंद्र पांडेय ने 23 व आषू बाजपेयी ने 29 रन जोड़े जबकि राजेश सिंह ने नाबाद 16 व नीरज मिश्रा ने नाबाद नौ रन की पारी खेली। आलोक मिश्रा ने 17 रन व राजीव श्रीवास्तव ने 27 रन देकर दो-दो विकेट झटके।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि नवनीत सहगल (प्रमुख सचिव, सूचना) ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि अनुराग सिंह भदौरिया (राज्य खेल सलाहकार) थे। उद्घाटन समारोह के मौके पर एके त्रिपाठी (एआरटीओ), डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक) , आनंदेष्वर पांडेय (सचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन), एसके तिवारी (सचिव, यूपी चेस एसोेसिएशन), डा.सुधा बाजपेयी (प्रधानाचार्य, महावीर महिला महाविद्यालय) तथा स्व.कबीर शाह की धर्मपत्नी व उनके परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।