मीडिया क्रिकेट: एलएसजेए, एएसजेए के बीच प्रारंभिक मुकाबला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश खेल पत्रकार संध के तत्वाधान केडी सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम में 19 फरवरी से शुरू हो रहे 8वें कबीर शाह मेमोरियल राज्य मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पूर्व विजेता लखनऊ खेल पत्रकार संघ (एलएसजेए) और इलाहाबाद खेल पत्रकार संघ (एएसजेए) के मध्य खेला जायगा। जबकि दूसरा मैच उत्तर प्रदेश खेल पत्रकार संघ (यूपीएसजेए) और काशी पत्रकार संघ (केपीएस) के बीच दोपहर 1.00 बजे खेला जायेगा।
यूपीएसजेए के सचिव अनंत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी टीमों को लीग में एक दूसरे के खिलाफ खेलना होगा और अंत में सबसे से अधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम विजेता घोषित की जायगी। टूर्नामेंट ट्वेन्टी.20 प्रारूप में खेला जाएगा। दो टीमों के बराबर अंक होने पर विजेता का फैसला नेट रन रेट के आधार पर किया जाएगा।
विजेता और उप विजेता को ट्राफी के अलावा सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा मैन ऑफ दि टूर्नामेंट और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जैसे विशेष पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
टीमें
केपीएस: चंदन रूपानी (कप्तान), आर संजय, रामसुदर काशीनाथ, दीपक, विकास, राजेंद्र यादव, रतन सिंह, प्रशांत, पंकज मिश्रा, संदीप गुप्ता, शंकर चतुर्वेदी, पंकज त्रिपाठी, अनिल, पुरुषोत्तम और राजेश गुप्ता ।
एएसजेए: शिवपुरी (कप्तान) अब्बास अली, देवेंद्र राय, मोहम्मद सलीम, आनंद राज, मनीष पालीवाल, मनीष वर्मा, विशाल तलवार, ए रिजवी, पंकज श्रीवास्तवए, अनुराग द्विवेदी, सुधीर सिन्हा, मोहन वर्मा, सिराज रिजवी, अखिलेश त्रिपाठी, सुनील, शामिल श्रीवास्तव और विमल मिश्रा।
यूपीएसजेए: राजीव बाजपेयी (कप्तान), रोहित सिंह , गुलशन द्विवेदी, प्रहलाद, राजीव श्रीवास्तव, सत्येन्द्र मेहरोत्रा, आलोक मिश्रा, मुलायम सिंह यादव ,आशुतोष, संजय शुक्ला, रोहित श्रीवास्तव, आशीष पांडे, अशीम मुखर्जी, अनंत मिश्रा, रामेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह।
एलएसजेए: धर्मेंद्र पांडे (कप्तान), ऋषि सिंह, शरद दीप, आदित्य श्रीवास्तव, अनुराग बाजपेयी, संजीव पांडे, एसएम अरशद , संजीव बाजपेयी, एसबी त्रिपाठी , आशु, विशाल शर्मा, भास्कर सिंह, मजहर, ,राजेश सिंह, विशाल शर्मा, नीरज मिश्रा, मोहम्मद रबाब , अनिल कटियार , हिमांशु , राजीव आनन्द , सुफल भट्टाचार्य ।