एचएसबीसी पर टैक्स चोरी में मदद का आरोप
नई दिल्ली। बांग्लादेश में एचएसबीसी बैंक पर बांग्लादेशी कारोबारियों और धनकुबेरों को टैक्स चोरी करने में मदद के आरोप के बाद भारतीय आयकर (आईटी) विभाग ने भी बैंक की भारतीय शाखा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि आईटी विभाग इस बैंक की स्विट्जरलैंड शाखा पर भारतीयों को अनाधिकृत रूप से खाते संचालित करने की अनुमति देने और टैक्स चोरी में मदद करने के आरोप में एक शिकायत दर्ज करने वाला है। यह शिकायत वर्ष 2006-07 के कम से कम चार मामलों के लिए 31 मार्च 2015 से पहले दर्ज होगी।
ये सभी मामले बैंक से हासिल सूची में से ही हैं। आईटी विभाग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) को कालेधन पर जानकारी दी है और समझा जाता है कि एसआईटी ने आईटी विभाग को इसकी अनुमति भी दे दी है। सूत्रों ने बताया कि साक्ष्य आईटी विभाग और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के वरिष्ठतम स्तर तक पहुं चा दिया गया है। हालांकि एचएसबीसी बैंक ने इस बारे में किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है।