डीजल पावर्स, इंजीनियरिंग डेयर डेविल्स को मिली जीत
लखनऊ: आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अन्तर विभागीय टी-20 लीग कम नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज पहला मैच डीजल पावर्स व पर्सनल वाॅरियर्स के मध्य खेला गया। डीजल पावर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 121 रन बनायें। जिसमें इमरान ने 24 रन, मुकेश ने 20 रन तथा अवनीश ने 15 रनों का योगदान दिया। पर्सनल वाॅरियर्स की तरफ से विजित सिंह ने गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर दो विकेट तथा विष्णु पाठक ने गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्सनल वाॅरियर्स मात्र 93 रन बना कर आल आउट हो गयी। जिसमें एम.के.पाण्डेय ने 19 रन, महेश गुप्ता ने 14 रन , करन सिंह ने 14 रन व सफदर हुसैन ने 13 रनों का योगदान दिया। डीजल पावर्स की ओर से दीपक ने गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट, इमरान ने गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर दो विकेट तथा मुकेश ने गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर दो विकेट प्राप्त कियें। इस प्रकार डीजल पावर्स ने इस मैच को 28 रनों से जीत लिया।
दूसरा मैच इंजीनियरिंग डेयर डेविल्स व कामर्शियल चैलेन्जर्स के मध्य खेला गया। कामर्शियल चैलेन्जर्स ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया । इंजीनियरिंग डेयर डेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पाॅच विकेट के नुकसान पर 141 रन बनायें। जिसमें रंजीत ने 48 रन तथा संजोग ने 30 रनों का योगदान दिया। कामर्शियल चैलेन्जर्स की तरफ से शादाब ने गेंदबाजी करते हुए 07 रन देकर दो विकेट तथा गुरमीत ने 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कामर्शियल चैलेन्जर्स 140 रन ही बना पाई। कामर्शियल चैलेन्जर्स की तरफ से गुरमीत ने 39 रन, आशीष भाटिया ने 20 रन तथा महेश ने 15 रनों का योगदान दिया। इंजीनियरिंग डेयर डेविल्स की ओर से कासिम ने गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर दो विकेट तथा रामदीन ने 14 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार इंजीनियरिंग डेयर डेविल्स ने इस मैच को मात्र 01 रन से जीत लिया।