दिल-ए-नादान में दिखा शहज़ाद कश्मीरी के निर्देशन का हुनर
ज़िन्दगी चैनल पर 6 फरवरी से शुरू हुआ सीरियल अपनी खूबसूरत कहानी, बल्कि सिनेमैटोग्राफी के लिये भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है और इसका श्रेय शहज़ाद कश्मीरी को जाता है। शहज़ाद हालिया ब्लाॅकबस्टर हमसफर के सिनेमैटोग्राफिक निर्देशक हैं, जिसमें फवाद खान और माहिरा खान ने प्रमुख भूमिकायें अदा की थीं। शहज़ाद ने दिल-ए-नादान से निर्देशक के रूप में डेब्यू किया है।
इस धारावाहिक के पहले एपिसोड का ओपनिंग सीक्वेंस भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहा – जब आदिल कपड़े पहन रहे हैं और सिला बाहर टहल रही है। इस सीन को बेहद खूबसूरती के साथ शूट किया गया है और इसे इस तरह एकसाथ रखा गया है, कि हमें लगता है जैसे हम कोई फिल्म देख रहे हैं। यह शहज़ाद कश्मीरी की कल्पनाओं को साकार करने प्रयास में प्रत्येक बारीकी के प्रति उनके प्यार और लगाव को दिखाता है।
दिल-ए-नादान एक अमीर लड़की की कहानी है, जिसे अपने गरीब कजि़न से प्यार हो जाता है और बाद में वह उसके साथ निकाह कर लेती है। प्यार से लेकर शादी से पहले की उथल-पुथल और शादी के बाद की मुश्किलों के सफर की कहानी दिल-ए-नादान में बेहद खूबसूरती से दिखाई गई है।