हार के बाद मिस्बाह का लाचारी भरा बयान
एडिलेड : भारतीय क्रिकेट टीम से आज विश्व कप के पहले ही मैच में हार का सामना करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने यह स्वीकार किया कि उन्हें यह नहीं पता कि विश्व कप में भारत के जीत के सिलसिले पर कैसे रोक लगाई जाए।
साल 1992 के विश्वकप से भारतीय टीम हर विश्व कप में पाकिस्तान को हराती रही है। आज की जीत पाकिस्तान के खिलाफ मिली लगातार छठी जीत थी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आज पाकिस्तान को यहां 76 रनों से पराजित किया।
मैच के बाद मिस्बाह ने संवाददाताओं से कहा, मैं नहीं जानता। यह हो रहा है। आप इस बारे में कुछ नहीं कर सकते। मेरा मानना है कि वे अच्छा खेल रहे हैं। आज, उन्होंने पूरे मैच में पेशेवर प्रदर्शन किया। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। ऐसे में उनका पूरा श्रेय जाता है। उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि मैच खत्म हो चुका है। इसलिए अब हमें अगले मैच पर ध्यान लगाना है। विश्व कप में हम एक मैच भी हारते हैं तो कठिनाई होती है। आपको मैच जीतने की जरूरत है। कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम भारत का मुकाबला करते हुए दबाव में आ गई हो सकती है।