ए डी जी सुभाष चन्द्र जीता गोल्फ खिताब
लखनऊ: 18वीं उत्तर प्रदेश पुलिस ओपेन गोल्फ प्रतियोगिता-2015 में होल नं. 14 पर दूसरे राउण्ड में सबसे लम्बी ड्राइव 290 मीटर की अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुभाष चन्द्र ने लगाकर खिताब अपने नाम कर लिया. नियरेस्ट टू पेन होन नं. 3 पर 26.4 इंच से सीआरपीएफ के डीआईजी राजीव रंजन कुमार के नाम रहा. सबसे सीधी स्टेंटस ड्राइव 3.11 इंच लगाने का गौरव लखनऊ गोल्फ क्लब के वीके सिंह के नाम रहा.
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक, एके जैन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पुलिस में खेलकूद के विकास के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करने का अश्वासन दिया. उप्र पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड के सचिव, जय नरायन सिंह ने सीतापुर पुलिस गोल्फ क्लब को उच्च स्तरीय करने हेतु 9 और ग्रीन तैयार करने के लिए सहायता प्रदान की. प्रतियोगिता के आयोजन सचिव पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी बरेली सेक्टर वीके दीक्षित ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक एटीसी विजय कुमार, एडीजी रेलवे जावीद अहमद, एडीजी प्रशिक्षण सुबेश कुमार सिंह, एडीजी ईओडब्ल्यू दलजीत सिंह चैधरी, आईजी आगरा डीसी मिश्रा, डीआईजी मिर्जापुर शिव सागर सिंह, पुलिस अधीक्षक सीतापुर राजेश कृष्ण, सेनानायक 2वीं/11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर किरीट राठौड व पीएसी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.