सैफ़ई हवाई अड्डे पर अखिलेश ने सुनीं जनता की समस्याएं
सैफई (इटावा): आगरा से लखनऊ लौटते समय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सैफई हवाईपट्टी पर मौजूद लोगो की समस्या सुनना नही भूले। उन्होने हवाई पट्टी पर लगभग एक सैकड़ा फरियादियो से मुलाकात की और अधिकारियो को तत्काल मौके पर शिकायत निस्तारण का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का लखनऊ से आगरा का कार्यक्रम था उन्हे राजकीय प्लेन से लखनऊ से सैफई हवाई पट्टी आना था और फिर सैफई से हैलीकाप्टर से आगरा जाना था लेकिन मुत्रयमंत्री सैफई हवाई पट्टी पर सांसद डिम्पल यादव के साथ 10ः30 बजे डेढ घण्टा देरी से आये इसी दौरान फरियादी भी हवाईपट्टी पहूॅच चुके थे जिन्हे देखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि लौटकर सबसे मिलूॅगा कोई वापस ना जाये। मुख्यमंत्री 2 बजे आगरा से जब वापस लौटे तो सबसे मिले और कई लोगो के प्रार्थनापत्र व शादी का कार्ड भी लिया। कई की समस्या का निस्तारण करने का आदेश एसएसपी डा0 राकेश सिह व एडीएम ज्ञानेन्द्र को दिया।