अन्ना करेंगे मोदी का घेराव
नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे 24 फरवरी से नई दिल्ली में पीएम मोदी को घेरेंगे। गांधी विचारधारा रखने वाले अन्ना हजारे देश की राजधानी दिल्ली में किसानों को संबोधित करेंगे और साथ ही हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करेंगे। इस रैली में देश भर की करीब 70 संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर भी इसका हिस्सा हो सकती हैं। इनके अलावा आम आदमी पार्टी भी अन्ना हजारे के आंदोलन में हिस्सा ले सकती है। गौरतलब है कि हालही में आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा था कि अगर अन्ना हजारे कोई भी सामाजिक आंदोलन करते हैं तो हमारी पार्टी उन्हें पूरा समर्थन देगी।
सूत्रों की माने तो इस रैली में अन्ना हजारे कालाधन और लोकपाल के मुद्दे को लेकर भी मोदी सरकार को घेर सकते हैं। हालही में अन्ना हजारे ने धमकी दी थी कि वे पीएम मोदी के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। अन्ना ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार ने कालाधन देश में वापिस लाने का वादा किया था लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया। साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के लिए भी पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया था।