IILM में “जील 2015” की रगांरग शुरुआत
लखनऊ: आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आफ हायर लर्निंग, में आज आठवेे दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव “जील 2015” की रगांरग शुरुआत पूरे हर्षोल्लास के साथ संस्था परिसर में हुई। कार्यक्रम में शहर के 27 से ज्यादा स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं प्रबध्ंान संस्थानो के छात्रो ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया।
“जील 2015” का उद्धाटन सस्थंान की निदेशक डा0 नायला रूशदी ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। आई0आई0एल0एम0 कें छात्रो ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उन्होने जील 2015 के आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराया तथा यह भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रो में नेतृत्व क्षमता, सकारात्मक सोच, तथा रचनात्मकता एवं प्रबन्धन के गुण विकसित करते है तथा उनके सम्पूर्ण व्यक्त्तिव विकास में सहायक होते है।
दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव “जील 2015” में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनके प्रति छात्रो का उत्साह देखतें ही बनता था। हर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का पूर्ण प्रर्दशन करके विजेता बनने को आतुर दिखाई पड रहा था।
कार्यक्रम में Debate, Business Quiz, Be An Entrepreneur, Rangoli, Tug of war, Rolling Camera, Radio Jocke, Ad-Mad Show, Creative Writing, Collage, Table Tennis, Carrom, Chess & Fashion Walk आदि प्रतियोगिताये आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम की संयोजक डा0 शीतल शर्मा के अनुसार दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव “जील 2015” के प्रति छात्रों का उत्साह हर वर्ष बढता जा रहा है इस वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं में 27 से अधिक संस्थानो ने भागीदारी की जिसमें आइ0सी0सी0एम0आर0टी0, बी0एस0एन0वी0,लखनऊ पब्लिक कालेज, एस0एम0एस0, इरम गल्से डिग्री कालेज, एस0डी0एस0एन0, लखनऊ विश्वविधालय, रामा डिग्री कालेज, सिटी ला कालेज, विघयान्त डिग्री कालेज, इरा डिग्री कालेज, इरा कालेज आफ मैनेजमेन्ट, आई0 एम0एस0, आई0ई0एम0, सिटी डिग्री कालेज, यूनिटी डिग्री कालेज, शेरवुड मैनेजमेट व इजिनियरिगं, एमिटी विश्वविधालय, बी0बी0डी0एन0आई0टी0एम0, बी0बी0डी0 विश्वविधालय, लखनऊ विश्वविधालय, न्यू कैम्पस, आई0एम0आर0टी0, भारतीय विघा भवन, काली चरन पी0जी0कालेज0, सागर बारबंकी, राम स्वरूप विश्वविधालय, के0के0वी0 और जी0सी0आर0जी0 आदि से आये छात्र- छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लिया।