पावर कारपोरेशन के संविदा कर्मियों का उत्पात
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के कर्मियों ने आज राजधानी में जमकर उत्पात मचाया। शक्ति भवन से जुलूस की शक्ल में यह लोग धरना देने विधान भवन जा रहे थे, पुलिस ने जब इनको रोका तो यह तोडफ़ोड़ पर उतारू हो गये। इन लोगों ने अशोक मार्ग पर एक जीप के साथ कई वाहनों में आग लगा दी।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रदेश भर से एकत्र संविदा के कर्मी अपनी मांगों को लेकर शक्ति भवन के सामने बैठक कर रहे थे। इनकी मांग प्रोन्नति के साथ ही तीन माह के नहीं मिले वेतन की है। बैठक के बाद यह लोग जुलूस की शक्ल में विधान भवन की ओर जा रहे थे। पुलिस ने इनको रोका तो यह लोग भड़क उठे और अशोक मार्ग पर उत्पात मचाने लगे। पथराव तथा तोडफ़ोड़ में इन लोगों ने वहां की दुकानों तथा शक्ति भवन के सामानों को भी नहीं छोड़ा। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण के बाहर होती देखकर लाठी चार्ज किया। इन कर्मियों के पथराव में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी चोटिल हुए हैं। पुलिस ने भी उत्पाती कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।