शिवपाल ने किया 23 करोड़ की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण
पचपेड़ी घाट एवं धौरहारा में शारदा नदी पर बनने वाले 400 करोड़ की लागत के पुल की घोषणा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता, जल संसाधन, परती भूमि , सहायता पुनर्वास, राजस्व तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जनपद लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में आज 23 करोड़ रुपये की लागत की सड़को का लोकार्पण तथा 47 करोड़ रुपये की सड़को का शिलान्यास किया और साथ ही 1 करोड 75 लाख रुपये की जिला पंचायत सदस्यों की सड़को का भी शिलान्यास किया। श्री यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए पचपेड़ी घाट एवं धौरहरा में शारदा नदी पर बनने वाले पुल की घोषणा की जो लगभग 5.17 कि0मी0 लम्बा तथा जिसकी लागत लगभग 400 करोड़ रुपये है। उक्त कार्यक्रम के आयोजक जिला पंचायत सदस्य, राजीव गुप्ता भी मौजूद थे।
उक्त कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद रवि वर्मा, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष आनन्द भदौरिया, विधायक विनय तिवारी, रामशरण, कृष्ण गोपाल पटेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री आर0ए0उस्मानी एवं जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल तथा अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थें।