सहकारिता आंदोलन के विकास के लिए सरकार कृत संकल्प
बैंक की नयी शाखा खोलने के लिए सरकार हर प्रकार की मदद करेगी: शिवपाल सिंह यादव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता, जल संसाधन, परती भूमि , सहायता पुनर्वास, राजस्व तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव आज जिला सहकारी बैंक लि0 मुख्यालय लखीमपुर खीरी की 85वीं वार्षिक साधारण सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिसमें बैंक द्वारा अंशधारक समितियों के आमंत्रित प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गयी। बैठक मे गतवार्षिक सामान्य निकाय की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि आगामी वर्ष 2015-16 के लिए तैयार किये गये कार्य-कलापों व वर्ष 2013-14 के संतुलन पत्र के अनुमोदन लेखा परीक्षा प्रमाण-पत्र एवं शुद्ध लाभ निस्तारण पर विचार के साथ-साथ वर्ष 2015-16 के लिए बैंक के लिए अधिकतम दायित्व के निर्धारण तथा उक्त वर्ष के लिए अनुमानित बजट के साथ-साथ वर्ष 2013-14 के पूरक बजट की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैंक अध्यक्ष श्री पपिल कुमार मनार द्वारा वित्तीय आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि गत वर्ष के सापेक्ष वर्ष 2013-14 मे बैंक की अंशपूॅजी मे रू0 366.34लाख, कार्य पूॅंजी मे रू0 5726.32लाख, निक्षेपों मे रू0 2105.57लाख एवं ऋण वितरण मे रू0 9542.28लाख की वृद्धि हुयी है। बैंक का शुद्ध लाभ 411.07लाख से बढ़कर रू0 727.43लाख रहा, बैंक का सकल एनपीए विगत वर्ष के 4.15प्रतिशत से घटकर वर्तमान वर्ष मे 3.00 प्रतिशत रहने की सम्भावना है। इस प्रकार बैंक ने प्रत्येक क्षेत्र मे प्रगति की है। अध्यक्ष द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए तैयार किये गये बैंक कार्ययोजना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर बैंक के वेबपोर्टल का उद्घाटन मा0 सहकारिता मंत्री उ0प्र0. शासन के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बैंक की वित्त पोषित प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को कम्प्यूट्रीकृत किये जाने एवं रूपै किसान कार्ड योजना अन्तर्गत कृषकों को रूपै एटीएम कार्ड का भी वितरण किया गया।
श्री यादव ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रदेश सरकार सहकारिता आंदोलन के विकास के लिए कृत संकल्प है, सरकार सहकारी बैंकों को वित्तीय दृष्टि से सुदृढ़ बनाये जाने के लिए सभी आवश्यक कार्य कर रही है। सहकारी समितियों मे किसानों को खाद बीज की समस्या न हो इसका पूर्ण प्रयास किया जा रहा है, किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान समय से हो इसके लिए मिलों से वार्ता की जायेगी तथा जिला सहकारी बैंक की प्रसंशा की एवं आश्वस्त किया कि बैंक यदि नई शाखाओं को खोलकर अपना विस्तारीकरण करना चाहे तो इसके लिए हमारी तरफ से तुरन्त अनुमति प्रदान कर दी जायेगी।
इस अवसर पर सदर विधायक मा0 उत्कर्ष वर्मा, कस्ता विधायक मा0 सुनील कुमार भार्गव, जिलाधिकारी श्रीमती ंिकंजल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द सेन एवं राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के महाप्रबन्धक श्री मुनीश एवं संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक, सहकारिता लखनऊ मण्डल श्रीकांत गोस्वामी भी विशेष अतिथि के रूप मे तथा बैंक प्रबन्ध समिति के सदस्य कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। मुख्य महा प्रबन्धक नाबार्ड ने बैंक द्वारा प्रारम्भ की गयी रूपै किसान क्रेडिट कार्य योजना को पूर्ण सहायता प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया तथा नाबार्ड के माध्यम से बैंक मे चलायी जा रही योजनाओं की प्रशंसा की। कार्यवाही का संचालन बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक वर्धन पाठक द्वारा किया गया एवं आगन्तुक प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।