उम्मीद है केजरीवाल अच्छा काम करेंगे: अन्ना
रालेगण सिद्धि : भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन पर अरविंद केजरीवाल को आज बधाई दी।
अन्ना ने महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं केजरीवाल को शुभकामनाएं देता हूं।’ उन्होंने कहा कि ये चुनाव परिणाम इसलिए आए हैं क्योंकि आठ महीने पहले केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के आने के बाद ‘अच्छे दिन केवल उद्योपतियों के लिए आए हैं।’ गांधीवादी नेता ने टीम अन्ना के पूर्व सहयोगी आप संयोजक से कहा कि वह जनलोकपाल विधेयक के लिए हुए संघर्ष को नहीं भूलें और उसे आगे बढ़ाएं।
अन्ना ने कहा, ‘जनता ने पहले सोचा था कि ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ लेकिन अच्छे दिन केवल उद्योगपतियों के लिए आए हैं और इसीलिए आप की स्वीकार्यता जनता के बीच बढ़ती गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जनता की संसद किसी भी सरकार से बड़ी होती है। उसने अपना जनादेश दे दिया है।’
यह पूछे जाने पर कि वह केजरीवाल को क्या सलाह देना चाहेंगे, हज़ारे ने कहा, ‘मैं उन्हें यह नहीं बताउंगा कि सरकार कैसे चलाएं। मुझसे ज्यादा उन्हें अनुभव है। मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा काम करेंगे।’ टीम अन्ना की अन्य सदस्य रहीं और भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं बेदी से भी कहना चाहूंगा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। देश और समाज के लिए वह जो भी अच्छे काम कर रही हैं, उन्हें वह जारी रखना चाहिए।’