राज्यसभा चुनाव : जीत गए गुलाम नबी आजाद
जम्मू: माकपा और दो निर्दलीय विधायकों की मदद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के लिए आज दोबारा चुन लिए गए, जबकि पीडीपी और भाजपा चार में तीन सीटें हासिल करने में सफल रही।
आजाद कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) गठजोड़ के संयुक्त उम्मीदवार थे। उन्हें दो पार्टियों के संख्याबल 27 के अलावा तीन अतिरिक्त वोटों की जरूरत थी। उन्होंने माकपा के एमवाई तारीगामी और निर्दलीय विधायक हकीम यासीन तथा इंजीनियर राशिद की मदद से यह हासिल कर लिया।
आजाद के अलावा पीडीपी के फैयाज अहमद मीर और नजीर अहमद लावे, जबकि भाजपा के शमशेर सिंह मनहास इस चुनाव में विजेता घोषित किए गए। आजाद की जीत का मतलब है कि भाजपा के एक अन्य उम्मीदवार चंद्र मोहन शर्मा को हार का सामना पड़ा।
87 सदस्यीय विधानसभा में पीडीपी के 28 विधायक हैं और सबसे बड़ी पार्टी है जबकि भाजपा के पास 25 सीटें हैं। एनसी और कांग्रेस के क्रमश: 15 और 12 विधायक हैं।