इंटरनेशनल को-आपरेटिव एलाइंस ने आदित्य यादव को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
लखनऊ: आदित्य यादव, अध्यक्ष पीसीएफ एवं निदेशक, इफको ने आज विश्व की सर्वाेच्च सहकारी संगठन, इन्टरनेशनल को-आपरेटिव एलाइंस के ग्लोबल बोर्ड में निदेशक रूप में लन्दन, इग्लैंड में ओरिएनटेशन प्रोग्राम में सफलतापूर्वक भाग लिया। आई.सी.ए. बोर्ड की अध्यक्षा श्रीमती डेम पाॅलिन ग्रीन एवं डायरेक्टर जनरल श्री चाल्र्स गाॅल्ड की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कराया गया। श्री आदित्य यादव को इन्टरनेशनल को-आपरेटिव एलाइंस, जिससे विश्व के लगभग 1.2 बिलियन लोग परोक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैै, मुझें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्यभार दिया गया हैै। ओरिएनटेशन प्रोग्राम में आई.सी.ए. के सम्पूर्ण ढांचे, आगामी योजनाओं, नीतियों के बारे में भी अवगत कराया गया। श्रीमती डेम पाॅलिन ग्रीन ने कार्यक्रम में आई.सी.ए. के उद्देश्यों, महत्वता एवं संस्कृति से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि श्री आदित्य यादव जी उत्तर प्रदेश राज्य के सहकारिता आन्दोलन से पूरी तरह जुड़े हुए है एवं इफको तथा पी0सी0एफ0 के माध्यम से प्रदेश के किसानों के लिए अग्रणी कार्य करने के लिए प्रयासरत है।
श्री आदित्य यादव जी इग्लैंड में दो दिवसीय कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात् वहां की सहकारी समितियों एवं उनके द्वारा किये जाने नवीन कार्याें की जानकारी हासिल की, जिसके अन्तर्गत उन्होनेें मुख्य रूप से कैलवर्ट्स समिति का भ्रमण किया। इसी समिति द्वारा विश्व स्तर पर सहकारिता क्षेत्र के चिन्ह ”COOP“ का निर्माण किया था। जो कि पूरे विश्व भर में विभिन्न सहकारी संस्थाओं द्वारा प्रयोग किया जा रहा है। उन्होनें आश्वसत किया कि इफको एवं पी0सी0एफ0 द्वारा भी इस चिन्ह ”COOP“ को प्रयोग किया जायेगा। इसके पश्चात् इन्होनें ईस्ट आॅफ इग्लैंड सोसाइटी, इप्सविच का भी भ्रमण किया। इस समिति द्वारा अपने कार्यक्षेत्र मेें किसानों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए उनके विभिन्न कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग करके वैल्यू एडिशन किया जा रहा है, जिससे मेम्बर किसानों की आमदनी में वृद्धि हो रही हैै। इस सिमिति द्वारा विभिन्न उत्पाद जैसे- बियर, वाइन, मधु, दूध, पानी आदि के लोकल ब्राण्ड्स तैयार करके समिति के मेम्बरोें को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिसकी वजह से समिति का कुल टर्न ओवर लगभग 400 मिलियन पाउन्ड हैै। श्री आदित्य यादव जी ने इस समिति के उद्देश्यों से प्रभावित होकर इस प्रकार के लेाकल ब्राण्ड्स को उत्तर प्रदेश में भी समितियों के माध्यम से विकसित किये जाने हेतु सघन योजना तैयार की है, जिसमे विश्वस्तरीय स्टेªटजी एलाइंस भी शामिल हैै।