यूपी लगातार विकास के पथ पर अग्रसर: मुलायम
लखनऊ: सांसद व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज जनपद आजमगढ़ के सठियांव चीनी मिल परिसर में आयोजित विशाल जनसभा के दौरान जनपद हेतु कुल 198.9360 करोड़ रुपए की 190 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 998.6551 करोड़ रुपए की 105 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
मुलायम सिंह यादव जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। जो योजनायें और सुविधायें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही हैं वे देश के किसी भी प्रदेश में नहीं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुत शिक्षा, मुत इलाज, मुत सिंचाई के साथ ही गम्भीर बीमारियों किडनी, कैंसर, हार्ट, लीवर के इलाज हेतु प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जा रही है। किसानों की बेहतरी और खुशहाली के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित हैं। उन्होंने जनपद के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से कहा कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उस पर बराबर ध्यान देते हुए मानक के अनुरूप परियोजनाओं को समय सीमा के अन्दर पूरा करायें।
इस अवसर पर किसान दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 50 लाभार्थियों को 5 लाख रुपए प्रति लाभार्थी को, समाजवादी पेंशन योजना के तहत 100 लाभार्थियों को परिचय पत्र, मेधावी 390 छात्राओं को तथा 126 छात्रों को लैपटाॅप, 500 श्रमिकों को साइकिल का वितरण किया गया।
सांसद मुलायम यादव द्वारा शिलान्यास की गई परियोजनाओं में मुख्य रूप से 333 करोड़ रुपए की लागत से सहकारी चीनी मिल सठियांव, 216 करोड़ रुपए की लागत से बड़ागांव लालगंज में 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र-आज़मगढ़ द्वितीय, 110.4636 करोड़ रुपए की लागत से पैरामेडिकल काॅलेज चक्रपानपुर, 72.2800 करोड़ रुपए की लागत से आज़मगढ़ शहर की विद्युत व्यवस्था को भूमिगत करने, 31.1371 करोड़ रुपए की लागत से कलेक्ट्रेट भवन, 23.7345 करोड़ रुपए की लागत से बूढ़नपुर अहरौला अम्बारी मार्ग का चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण, 22.6839 करोड़ रुपए की लागत से चण्डेश्वर से कम्हरिया मार्ग, मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत 17.1773 करोड़ रुपए की लागत से हरिऔध कला केन्द्र, 12.2508 करोड़ रुपए की लागत से मुबारकपुर में हथकरघा उद्योग के लिए विपणन केन्द्र की स्थापना आदि परियोजनाएं शामिल हैं। इसी प्रकार, रानी की सराय में 4.7352 करोड़ रुपए की लागत से लेखपाल ट्रेनिंग सेन्टर, अतरौलिया में
14.7200 करोड़ रुपए की लागत से 132/33 केवी विद्युत केन्द्र, 2.7352 करोड़ रुपए की लागत से लालगंज में अनावासीय तहसील, सोफीपुर से मड़ना पिच तक 3.70 किमी लम्बाई के लेपन कार्य हेतु 2.0581 करोड़ रुपए, विकास खण्ड तरवां अन्तर्गत ग्राम कासड़ा में सेतु हेतु 1.4926 करोड़ रुपए, रसांवा के दूबावां तक सम्पर्क निर्माण मार्ग हेतु 1.3672 करोड़ रुपए, जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 9 एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अन्तर्गत 98 ग्रामों में सीसी रोड व नाली का निर्माण, 1.3964 करोड़ रुपए की लागत से गौधौरा के दामादपुरवा पिच रोड से ग्राम सीही तक लेपन कार्य, 1.2324 करोड़ रुपए की लागत से अम्बारी से बरदर रोड पर कमालपुर बन्धवा महादेव में बेसो नदी पर पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण आदि अनेकों परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।