भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा बड़ा होता है: अजहरूद्दीन
नई दिल्ली : पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप क्रिकेट के तीन मैचों में भारत को जीत दिलाने वाले पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन को लगता है कि विश्व कप में दोनों चिरप्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच होने वाले बहुचर्चित मुकाबले में पाकिस्तान गत विजेता टीम के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं होगा।
अजहरूद्दीन एक साक्षात्कार में कहा, ‘भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही बड़ा होता है। हम विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं हारे हैं और जब हम मैच के लिए उतरेंगे तो यह हर किसी के जेहन में होगा। मुझे लगता है कि भारतीय टीम अच्छी है और अगर वह अच्छा खेलें तो मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान से कोई बड़ा खतरा होगा।’
उन्होंने हालांकि कहा कि 15 फरवरी को एडीलेड में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच के बाद राह आसान नहीं होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही भारत की टीम को खिताब बरकरार रखने के लिए ज्यादा निरंतरता बनाए रखनी होगी।’ पूर्व कप्तान ने कहा, ‘अंतिम चार में जगह बनाने के लिए राह आसान नहीं होगी। उन्हें निरंतर बेहतर करके खेलना होगा। मुझे लगता है कि उन्हें ज्यादा मैच जीतने होंगे ताकि आत्मविश्वास का स्तर उंचा रहे। अगर उन्होंने हारना शुरू कर दिया तो वापसी करना बहुत मुश्किल होगा।’