मीना व अंशिका बनीं सर्वश्रेष्ठ एथलीट
मार्शल आर्ट के प्रदर्शनों से लड़कियों ने दिया आत्मरक्षा का संदेश
डा. के.एल. गर्ग मेमोरियल आरोहण-6 का भव्य समापन
लखनऊ। मीना व अंषिका सिंह ने महावीर प्रसाद महिला महाविद्यालय एवं जागृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किए जाने वाले डाॅ.केएल गर्ग मेमोरियल राज्य महिला ओलंपिक आरोहण-6 में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः सीनियर व जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार अपने नाम किया।
महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिए आयोजित इस दो दिवसीय खेल उत्सव का समापन मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा जरीना उस्मानी ने किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम तथा समूह गान की शानदार प्रस्तुति दी गई। समापन समारोह का मुख्य आकर्षण ड्रैगन अकादमी आॅफ मार्शल आर्ट के तत्वावधान में लड़कियों द्वारा किया गया मार्शल आर्ट का प्रदर्शन था जिसमें लडकियों ने कई तरह से आत्मरक्षा की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया। इन लड़कियों ने इस प्रदर्षन से यह संदेश दिया कि लगातार बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं के बीच वह शोहदों को मुंहतोड़ जवाब कैसे दी सकती है। इस दौरान विशिष अतिथि माधुरी सिंह (अर्जुन पुरस्कार विजेता एथलीट), ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता भारोत्तोलक स्वाति सिंह, गुंजन सिंह (अंतरराष्ट्रीय हैमर थ्रोअर), अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रोअर सुमन देवी समाजवादी पार्टी के एमएलसी डा.अषोक बाजपेयी, राष्ट्रीय स्तर की तैराक व गोल्फर सृष्टि धवन, भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के निदेषक ष्याम सुंदर, यूपी ओलंपिक एसोसिएषन के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया तथा षहीद डाॅ.केएल गर्ग स्मारक ट्रस्ट के सलाहकार टीके दीक्षित भी उपस्थित थे।
समारोह की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा जरीना उस्मानी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन को बढ़ावा देने के लिए और भी कारपोरेट घरानों को आगे आने की आवष्यकता है तथा उन्होंने एल्डिको समूह के चेयरमैन डा.एसके गर्ग तथा आरोहण-6 की संयोजिका डा.सुधा बाजपेयी को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विषेष रूप से महिला संगठनों के कार्यकत्रियों के लिए 1000 मीटर की पैदल चाल स्पर्धा आयोजित की।
आरोहण के अंतिम दिन षिक्षको की प्रतियोगिता हुई जिसमें 100 मी. प्रोफेशनल में कीर्ति शर्मा (गुरूनानक गल्र्स काॅलेज) पहले, शैली अस्थाना ( महावीर प्रसाद महिला महाविद्यालय) दूसरे, सीमा पांडे (नवयुग) तीसरे स्थान पर तथा लंबी कूद में शैली अस्थाना ( महावीर प्रसाद महिला महाविद्यालय) पहले, विभा बाजपेयी (बैजनाथ काॅलेज, बाराबंकी) दूसरे तथा संध्या त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रही। वहीं 100 मी. नान प्रोफेशनल में विभा बाजपेयी पहले, रीना यादव दूसरे, ज्योति साहू तीसरे, एक किमी.पैदल चाल में सुमन पहले, लक्ष्मी निगम दूसरे, लक्ष्मी बाजपेयी तीसरे, शॉटपुट में कीर्ति शर्मा पहले, फातिमा जुबैर दूसरे, अपर्णा श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रही।
दृष्टि बाधित छात्राओं के लिए मेडिसिन बाॅल थ्रो में कोमल पहले, अनीता दूसरे, कुंती राजभर तीसरे, म्यूजिकल चेयर में दीपा पहले, सोनिया दूसरे व पूनम (सभी गर्वनमेंट बालिका काॅलेज) स्थान पर रही।
अंतिम दिन हुई अन्य स्पर्धाओं में नान प्रोफेशनल श्रेणीः-100 मी. दौड़ (अंडर-16) में अंशिका सिंह (बालिका विद्या निकेतन) पहले, यहीं की ज्योति पटेल दूसरे तथा यशी धवन (बिसवां) तीसरे स्थान पर, 400 मी. दौड़ (अंडर-16)ः में प्रथमः मीना पटेल (एमआर इंटर काॅलेज), दिव्यानी सिंह (बैसवारा) दूसरे, राखी राठौर (बीवीएस इंटर काॅलेज) तीसरे, 100 मी. (16 वर्ष से ज्यादा) में स्तुति सिंह (अमरोहा) पहले, साई की भावना दूसरे व यही की कोमल तीसरे, 4 गुणा 100 मी. (ंअंडर-16) में एससी बोस पीजी काॅलेज पहले, मनिपाल यूनिवर्सिटी दूसरे, अवध गर्ल्स काॅलेज की टीम तीसरे, जेवलिन थ्रो (अंडर-16) में आरती ( जीजीआईसी, लखनऊ) पहले, सोनल अवतार (एलएमएस) दूसरे, अपूर्वी (एमएसएसआईसी) तीसरे, जेवलिन थ्रो (16 वर्ष से ज्यादा) में राधा वर्मा (एसबीसी, बाराबंकी) पहले, सीमा रावत (ज्ञानदीप) दूसरे, मानसी सिंह (गुरूनानक काॅलेज) तीसरे, षाॅटपुट (16 वर्ष से ज्यादा) में योगिता राज (गुरूनानक काॅलेज) पहले, आकांक्षा सिंह (आईटी काॅलेज) दूसरे, पूजा निषाद (गुरूनानक काॅलेज) तीसरे, षाॅटपुट (अंडर-16 वर्ष) में कीर्ति (मलिहाबाद) पहले, शिवानी द्विवेदी (संस्कृत विद्यालय) दूसरे, आरती (जीजीआईसी, लखनऊ) तीसरे स्थान पर रही।
प्रोफेषनल श्रेणीः-100 मी. दौड़ (अंडर-16) में विजया कुमारी पहले व सुनीता सोनकर दूसरे (दोनों केडी सिंह) तथा ज्योषिका (साई) तीसरे, 100 मी. (16 वर्ष से ज्यादा) में प्रियंका यादव (गुरूनानक गर्ल्स काॅलेज) पहले, दीप्ति (मनिपाल ओपन यूनिवर्सिटी) दूसरे, प्रीति (कमला देवी काॅलेज) तीसरे, 400 मी. (16 वर्ष से ज्यादा) में विजया लक्ष्मी पहले, षिवा षाक्य दूसरे, षिवानी हुड्डा तीसरे ( तीनों केडी सिंह बाबू स्टेडियम), 400 मी. (ंअंडर-16) में सुनीता सोनकर (बालिका काॅलेज) पहले, सुधा (केकेसी) दूसरे, षिखा गुप्ता (बालिका काॅलेज) तीसरे, 4 गुणा 100 मी. (ंअंडर-16) में बैसवारा इंटर काॅलेज पहले, बालिका विद्या निकेतन दूसरे, बालिका विद्यालय तीसरे, हाई जंप (ंअंडर-16) में षालू (साई) पहले, रीना (अमरोहा) दूसरे, मीनू तिवाारी (तीसरे),
हाई जंप (16 वर्ष से ज्यादा) में अंकिता (साई) पहले, षिवानी हुड्डा (केडी सिंह बाबू स्टेडियम) दूसरे, हेमलता (एसपी) तीसरे, षाॅटपुट (16 वर्ष से ज्यादा) में अनामिका (अमरोहा) पहले, अंषिका कनौजिया (इलाहाबाद) दूसरे, मधु वर्मा (महिला काॅलेज) तीसरे, षाॅटपुट (अंडर-16) में दीपा पहले, रीता दूसरे (दोनों अमरोहा), अंजू पटेल (स्पोट्र्स काॅलेज) तीसरे, जेवलिन थ्रो (अंडर-16) में रीता (अमरोहा) पहले, दीपा (अमरोहा) दूसरे, अंजू पटेल (स्पोट्र्स काॅलेज) तीसरे
तथा जेवलिन थ्रो (16 वर्ष से ज्यादा) प्रीति सिंह (बीएफजी) पहले, पूजा निषाद (गुरूनानक) दूसरे, अनामिका (अमरोहा) तीसरे स्थान पर रही।