क्लार्क की चोटों से तंग आ चुके हैं कोच लीमन
मेलबर्न : कप्तान माइकल क्लार्क की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में गिरती लोकप्रियता को लेकर लगायी जा रही अटकलों को विराम देते हुए कोच डेरेन लीमन ने कहा कि आस्ट्रेलयाई कप्तान देश में प्रधानमंत्री के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद है और प्रत्येक चाहता है कि वह फिट होकर जल्द मैदान पर वापसी करें। लीमन ने कहा, ‘वह आस्ट्रेलिया का कप्तान है। यह प्रधानमंत्री के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद है। हम चाहते हैं कि हमारा कप्तान अच्छा प्रदर्शन करे।’ उन्होंने एडिलेड रेडियो स्टेशन ‘फाइवएए’ से कहा, ‘जब उसने अच्छा खेल दिखाया तो उसने एडिलेड में शतक जड़ा और हमने टेस्ट मैच जीता। वह हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान था और हमने जोखिम उठाया था। यह इतिहास था लेकिन हमने अच्छे के लिये ऐसा किया था और सभी यह जानते हैं। ’
लीमन ने कहा, ‘हम अपने कप्तान को फिट चाहते हैं। यह हर चार साल में होने वाले सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले बहुत अच्छी बात होगी। हमें विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है और फिर एशेज में खेलना है और हम चाहते हैं कि वह इनके लिये पूरी तरह तैयार रहे क्योंकि उसने इस टीम की बहुत अच्छी तरह से अगुवाई की है। ’ क्लार्क हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के खिलाफ एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में खेलने के बाद से ही बाहर हैं। उनकी अनुपस्थिति में स्टीवन स्मिथ ने टीम की अगुवाई की।
लीमन ने क्लार्क की फिटनेस के बारे में कहा, ‘मैं इससे तंग आ चुका हूं। मुझे भी उसकी वापसी का इंतजार है। उसने सप्ताहांत में ग्रेड क्रिकेट में हिस्सा लिया जो कि अच्छी बात है। वह गुरूवार को यहां खेलेगा और मुझे उसे देखने का मौका मिलेगा। ’ उन्होंने कहा, ‘मेरी उससे बात हुई थी और ग्रेड स्तर का मैच खेलने के बाद वह अच्छा महसूस कर रहा था। उसकी प्रगति अच्छी है और उसके समय से पहले फिट होने की उम्मीद है। मुझे लगता है कि उसने भी मीडिया में ऐसी बात कही थी। ’