दलाई लामा-ओबामा की मुलाकात का चीन ने किया विरोध
बीजिंग : चीन ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रस्तावित मुलाकात के खिलाफ अमेरिका को आगाह करते हुए आज कहा कि वह दलाई लामा के साथ विदेशी नेताओं की मुलाकात का विरोध करता है।
चीन की विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने यहां सवाददाताओं से कहा, चीन अपने आंतरिक मामले में दखल देने के लिए तिब्बत के मुद्दे का इस्तेमाल करने वाले किसी भी देश या सरकार का विरोध करता है। ओबामा और दलाई लामा गुरूवार को वाशिंगटन में ‘नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट’ नामक कार्यक्रम एक साथ उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम में ओबामा का संबोधन होगा। ओबामा और दलाई लामा दोनों नोबेल विजेता हैं।
‘तिब्बत संबंधी मुद्दों’ पर अमेरिका को उसकी प्रतिबद्धता के बारे में याद दिलाते हुए ली ने कहा कि अमेरिका को संबंधित मुद्दों से ‘द्विपक्षीय संबंधों के सामूहिक हितों को ध्यान में रखते हुए’ उचित ढंग से निपटना चाहिये।
उधर, व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बीजिंग के इस ऐतराज को ज्यादा तवज्जो नहीं देने का प्रयास किया और कहा कि दोनों नेता तीन बार मिल चुके हैं तथा दोनों के बीच कोई ‘विशेष बैठक’ नहीं होने वाली है।