चमड़ा कारखाने में विस्फोट, दस श्रमिकों की मौत
चेन्नई। तमिलनाडु के रानीपेट शहर में चमड़े के कारखाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे “एफ्लुएंट ट्रीटमेंट टैंक” के फट जाने से 10 श्रमिकों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया, मृतकों में से नौ पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते थे और एक रानीपेट का रहने वाला था। वे सभी कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) टैंक के नजदीक एक कमरे में सो रहे थे।
अधिकारी ने बताया, टैंक शनिवार तड़के 3.30 बजे फटा और श्रमिकों की इसकी चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सीईटीपी का इस्तेमाल 86 चमड़ा कारखानों के लिए किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, दो लोगों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।