भाजपा ने बदला अन्ना के कार्टून वाला विज्ञापन
नई दिल्ली: कल अखबारों में छपे बीजेपी के एक कार्टून से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज है। इस कार्टून में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर व्यक्तिगत हमला किया गया था और समाजसेवी अन्ना हजारे की तस्वीर को माला पहनाई गई थी।
सूत्र बताते हैं कि शीर्ष नेतृत्व की ओर से सिर्फ सकारात्मक तरीके से प्रचार करने को कहा गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं – अरुण जेटली और धर्मेंद्र प्रधान ने चुनाव प्रचार में बदलाव कर दिया है और विज्ञापन में आज छपी तस्वीरों में पीएम मोदी और किरण बेदी के सकारात्मक एजेंडे को दिखाया गया है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को इस विज्ञापन के लिए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन देश के ‘दूसरे गांधी’ को ‘मार रही’ है। ‘आप’ ने बीजेपी से माफी मांगने को भी कहा।
‘आप’ ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह गांधी की बातें तो बोलती है, लेकिन पालन करती है नाथूराम गोडसे की विचारधारा का। पार्टी ने कहा कि यह विज्ञापन चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के खिलाफ है। पार्टी ने इस मामले में चुनाव आयोग के दखल की भी मांग की।