मोटरसाइकिल पर गिरा मिग
बाड़मेर: भारतीय वायुसेना का एक मिग-27 लड़ाकू विमान मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर में क्रैश होकर मोटरसाइकिल पर जा गिरा, जिससे सवार घायल हो गया। हादसे में पायलट भी सुरक्षित बताया जा रहा है।
भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की है कि बाड़मेर से चार किलोमीटर दूर इस गांव में हुए क्रैश से पहले पायलट सुरक्षित निकल गया था। जानकारी मिली है कि क्रैश होकर जलता हुआ मिग का मलबा ज़मीन पर गिरा तो उसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल सवार आ गया। यह व्यक्ति तो बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल पूरी तरह जल गई। भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
वायु सेना सूत्रों ने कहा कि यह दुर्घटना दोपहर बाद तीन बजकर करीब 10 मिनट पर हुई। विमान ने जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी और उसे राजस्थान में उत्तरलाय वायुसेना स्टेशन पर उतरना था।
उन्होंने बताया कि विमान नियमित उड़ान पर था। दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टरों को भेजा गया है। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।