मैं पद्मभूषणलेवल का हूँ
पद्मश्री सम्मान लेने से सलीम ख़ान का इंकार
मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान के पिता और मशहूर पटकथा लेखक सलीम ख़ान ने पद्मश्री सम्मान लेने से इंकार कर दिया है।
उन्होंने कहा, “मैं पद्मश्री के ख़िलाफ़ नहीं हूँ, उन्होंने इतनी देरी से तय किया मुझे पद्मश्री देना। अब उन्हें मुझे कुछ देना चाहिए जो मेरे लेवल का हो। पद्मश्री तो मुझसे जूनियर पचासों को मिल चुका है, क्या 79 उम्र मुझे ये मिलना उचित है?” सलीम ख़ान अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहते है, “सरकार की कार्य प्रणाली कुछ तो ग़लत है। मैं कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहता पर पद्मभूषण मेरे लेवल का है। “सलीम ख़ान ने जावेद अख़्तर के साथ मिलकर दीवार, शोले, ज़ंजीर और त्रिशूल जैसी कामयाब फिल्मों की कहानी लिखी है।