देश को आज़ाद कराने में कर्पूरी ठाकुर का अमूल्य योगदान: मलिक
लखनऊ: पिछड़ा समाज महासभा विश्व शूद्र महासभा की एक संयुक्त बैठक को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसानुलहक मलिक ने सम्बोधित करते हुए आज कहा कि आज उस महान जन नायक की जयंती है जिसने देश को आजाद कराने में अपना अमूल्य योगदान दिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए शिवनारायण कुशवाहा ने इस अवसर पर कहा कि गरीबो पिछड़ों, दलितों, मुस्लिमों व आदिवासियों के लिए सदा संघर्ष करने वाले व उन्हें समाज की मुख्य सभा से जोड़ने वाले इस जन नायक ने राजनीति को भी जन सेवा की भावना को भी अपना उद्देश्य बनाया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विश्व शूद्र महासभा के संस्थापक प्रदीप कुमार पल्टा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर, भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार के मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने भारत छोड़ो आन्दोलन के समय में 26 माह जेल में भी बिताये थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विश्व शूद्र महासभा के अध्यक्ष चौधरी जगदीश पटेल ने कहा की कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों, दलितों, मुस्लिमों आदिवासियों को जो अधिकार व सम्मान दिया उसे भूलाया नही जा सकता वह पूरे वंचित समाज के जन नायक है।