ध्यानचंद स्टेडियम की हाकी टर्फ से सरदारा नाखुश
(इंस्टेंटखबर ब्यूरो )
लखनऊः हाकी इण्डिया लीग में अपना पहला लीग मैच खेलने लखनऊ पहुची दिल्ली वेवराईडर्स के कप्तान सरदारा सिंह प्रैक्टिस सेशन के बाद मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की एस्ट्रो टर्फ के बारे में अपनी नाराजगी छुपा न सके। प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होने कहा कि एस्ट्रो टर्फ को बदले जाने की जरूरत है। सरदारा ने कहा कि मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की एस्ट्रो टर्फ में कई जगह पर काफी असमतल है जिससे गेंद अचानक उछल जाती है ऐसे में इस टर्फ केा बदले जाने की जरूरत है। सरादारा ने उम्मीद जाहिर की अगले वर्ष जब हम यहां खेलने आयेंगे तो हमें टर्फ बदली हुई मिलेगी।
गौर तलब है कि मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की एस्ट्रो टफ के बारे पिछले ही वर्ष असमतल उछाल पर खिलाडि़यों में असन्तोष न था लेकिन खिलाड़ी और कोच इस मुददे पर कुछ भी बोलने से बचते रहते थे मगर आज सरदारा सिंह ने टर्फ को बदले जाने की बात कहकर मीडिया द्वारा उठाये गये इस मुददे को सही ठहराया।