विकलांग लोग ‘भगवान की लापरवाही’ का नतीजा: गोवा सीएम
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने विकलांग लोगों पर विवादित बयान देते हुए उन्हें “भगवान की गलती” कह डाला। पार्सेकर एक समारोह में पहुंचे थे, जहां उन्होंने विकलांग लोगों को “भगवान की लापरवाही” का नतीजा बताया।
सीएम ने कहा, “समाज में ऎसे कुछ लोग हैं जो जन्म से ही विकलांग होते हैं। भगवान उन्हें कुछ चीजें देना भूल जाते हैं। यह भगवान की लापरवाही है, जिसके चलते उनके बच्चों को सारी जिंदगी विकलांगता का भार झेलना पड़ता है। इसलिए डिसएबिलिटी राइट्स एसोसिएशन ऑफ गोवा (डीआरएजी) जैसे एनजीओ अस्तित्व में आएं। जो चीजें भगवान ने नहीं की, ये संस्थाएं वे कर रही है। वे भगवान द्वारा की गई गलती को सुधार रहे हैं। एनजी ओ का काम भगवान से भी बढ़कर है।”
दरअसल पार्सेकर “वी केयर फिल्म फेस्टिवल” के उद्घाटन के मौके पर यह कहा। यह फेस्टिवल विकलांगता के मुद्दे पर डीआरएजी की तरफ से ऑर्गेनाइज किया गया था। हालांकि बाद में डीआरएजी ने पार्सेकर के बयान की निंदा की है।