पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा, हक्कानी नेटवर्क पर लगाई पाबंदी
इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और अफगानिस्तान स्थित संगठन हक्कानी नेटवर्क पर पाबंदी लगा दी है। यह फैसला पाकिस्तान ने भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से ठीक पहले लिया है। जानकारी के मुताबिक आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के राष्ट्रीय कार्रवाई योजना के बाद इन दोनों संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है। गौर हो कि चंद दिन पहले पाकिस्तान को अमेरिका ने यह चेतावनी दी थी कि अगर ओबामा के भारत दौरे के दौरान कोई हमला होता है तो वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
जमात-उद-दावा और हक्कानी नेटवर्क को प्रतिबंधित किए जाने वाले आतंकी संगठनों की सूची में जोड़ा गया है। जमात और हक्कानी नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाने की मांग अमेरिका की थी लेकिन सरकार लटकाए रखने की नीति का इस्तेमाल कर रही थी। लेकिन अमेरिका के बढ़ते दबाव के बीच पाकिस्तान सरकार को आखिरकार दोनों संगठनों पर प्रतिबंध लगाना ही पड़ा। गौर हो कि जमात-उद-दावा का मुखिया हाफिज सईद ही मुंबई में हुए 26/11 के हमले का मास्टर माइंड है।