सपा सरकार में हमेशा खिलाडियों को सम्मान मिला है: शिवपाल यादव
सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिन्टन चैम्पियनशिप शुरू
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज गोमती नगर में स्थित बाबू बनारसी दास अकादमी में पोन्टी चड्डा फाउन्डेशन द्वारा आयोजित सैयद मोदी अन्र्तराष्ट्रीय बैडमिन्टन चैम्पियनशिप-2015, का उद्घाटन किया। इसमें भारत के अलावा मलेशिया, इन्डोनेशिया, इस्राइल, स्लोवाकिया, स्पेन, इटली, डेनमार्क, रूस, इंग्लैण्ड, नेपाल, बांग्लादेश के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा सभी खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। खेलों के प्रोत्साहन एवं खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे है। प्रदेश के सभी मण्डलों एवं जिलों में स्टेडियमों के निर्माण कराये जा रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर परम्परागत पुराने खेलों को भी उ0प्र0 सरकार बढ़ावा दे रही है जिससे गाँवों से भी खिलाड़ी निकल कर आयें और प्रदेश का नाम रोशन करें।
मैं साइना नेहवाल, ज्वाला गट्टा, पी०वी० संधू, के०श्रीकांत, पी०कश्यप, तथा अश्विनी पोनप्पा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई देता हूं और प्रदेश सरकार ने देश के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विजेताओं को सम्मानित भी किया है। प्रदेश सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को यश भारती पुरुस्कार देकर सम्मानित किया है।
इस प्रतियोगिता हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा रु0 1.00 करोड़ का अनुदान दिया गया है एवं इसका प्राविधान उ0प्र0 शासन के बजट में भी कर दिया गया है ताकि प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित हो सके।
श्री सैयद मोदी जिनकी स्मृति में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है वह एक प्रतिभाशाली अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बैडमिन्टन खिलाड़ी थे उन्होंने उ०प्र० व देश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया। स्व० सैयद मोदी 1980-87 तक राष्ट्रीय बैडमिंटन के चैम्पियन थे। उन्होंने 1982 में आस्ट्रेलिया में आयोजित काॅमन वेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक, 1983 एवं 84 में आस्ट्रेलियन इण्टरनेशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाया।