महिलाओं के लिए विशेष ऑटो
गुड़गांव। महिलाओं के लिए अब एक ऎसा स्पेशल ऑटो चलाया गया है जो इमरजेंसी सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इस ऑटो में विशेषतौर पर महिलाएं ही सवारी कर सकेंगी। हालांकि सवारी करने वाली महिलाओं की सहमति से उनके पुरूष परिजन या मित्र भी इसमें सवारी कर सकेंगे। अकेले सवारी करने वाली महिला को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर इसमें लगा एक बटन दबाने पर पुलिस और परिजनों से तुरंत मदद उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा छेड़छाड़ अथवा किसी भी प्रकार की परेशानी करने वाले की पहचान भी हो सकेगी। इस ऑटो सर्विस को पिंक ऑटो नाम से चलाया गया है।
हालांकि गुड़गांव में पिंक ऑटो की शुरूआत काफी पहले ही की जा चुकी थी, लेकिन अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिलने के कारण इसें बंद कर दिया गया था। लेकिन अब फिर से 25 नए पिंक ऑटो को चलाया गया है और आने वाले समय में इनकी संख्या 100 तक की जा रही है। ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह ने पिंक ऑटो रिक्शॉ की इस सेवा को लॉन्च किया है। बताया गया है कि इन ऑटो रिक्शा को चलाने वाले ड्राइवरों का पुलस वेरिफिकेशन किया गया है। इसके अलावा इनमें एक पेनिक बटन दिया गया है। पिंक ऑटो रिक्शा में सवारी करने वाली महिला किसी भी प्रकार की परेशानी महसूस करने पर इसे दबाकर पुलिस और परिजनों से मदद ली जा सकती है। इसके अलावा ऑटो की लोकेशन पर भी पुलिस की नजर रहेगी।