मनोरंजन कर विभाग में प्रोत्साहन योजना शुरू
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार छविगृहों (सनेमाघरों) का उच्चीकरण हेतु जनसुविधा के विस्तार एवं उन्हें जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से छविगृहों में आधुनिक ध्वनिप्रणाली, एअरकंडीशनिंग, जेनरेटर सेट, फाल्ससिलिंग लगाने एवं समस्त फर्नीचर बदलने हेतु प्रोत्साहन योजना शुरू की गयी है। इसमें सिनेमा सुविधाओं में पूंजी निवेश करने पर निवेश की गयी धनराशि का 50 प्रतिशत धनराशि अनुदान के रूप में सिनेमा स्वामी को दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।
यह जानकारी आयुक्त मनोरंजन कर श्री मृत्युंजन कुमार नारायण ने दी। उन्होंने बताया कि पुराने बंद पड़े एवं घाटे में चल रहे छविगृहों (सिनेमाघरों) के लिए सिने व्यवसाय को आर्थिक रूप से उपादेय बनाने के उद्देश्य से सिनेमाओं को पुर्नसंरचित करके 125 अथवा अधिक आसन क्षमता के छोटे सिनेमा सहित व्यवसायिक गतिविधियाँ प्रारम्भ करने हेतु शासनादेश जारी किया गया है।